पंजाब का होशियारपुर निवासी जसवंत सिंह 16 वर्षों बाद अपने घर लौट आया। गढ़शंकर ब्लॉक के गांव घागों रोडांवाली के रहने वाले जसवंत सिंह लंबे समय तक विदेश में फंसे रहे। परिवार ने उनके लौटने पर खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना के अनुसार, जसवंत रोजगार के लिए पहले इटली गए थे और बाद में ऑस्ट्रिया चले गए। वहीं किसी विवाद के कारण उनका पासपोर्ट स्थानीय पुलिस ने जब्त कर लिया, जिससे वह लंबे समय तक भारत लौट नहीं सके। परिवार की ओर से कई प्रयास किए गए, लेकिन बिना पासपोर्ट वापसी संभव नहीं हो पाई।
जसवंत के पिता करनैल सिंह ने पूर्व सांसद खन्ना से मुलाकात कर स्थिति बताई। इसके बाद खन्ना ने केंद्र सरकार के समक्ष मामला रखा और उनके जल्द सुरक्षित घर लौटने का आश्वासन लिया।
पूर्व सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की त्वरित कार्रवाई के कारण जसवंत सिंह 16 साल बाद अपने वतन लौटने में सफल रहे। खन्ना ने लोगों से अपील की कि विदेश जाने से पहले सभी जानकारी सही ढंग से दूतावास को दें और यदि कोई भारतवासी विदेश में मुश्किल में हो तो सरकार के पोर्टल या उनके कार्यालय के माध्यम से मदद ले।