गुरदासपुर के थाना पुराना शाला क्षेत्र में रविवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में दो संदिग्ध युवक घायल हो गए। यह घटना गांव दाउवाल मोड़ के पास तब हुई जब पुलिस की टीम इलाके में रातभर चल रहे नाकाबंदी अभियान के दौरान वाहनों की जांच कर रही थी।

मुठभेड़ में जख्मी हुए आरोपितों की पहचान नवीन और कुश के रूप में हुई है। दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्टल बरामद कर अपने कब्जे में ले लिए हैं।

एसपी जुगराज सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा के मद्देनज़र रात्रिकालीन नाके बढ़ाए गए हैं। उसी दौरान आरोपितों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए।

फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी है। अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद यह स्पष्ट किया जाएगा कि दोनों किसी पिछली आपराधिक वारदात से जुड़े थे या नहीं।