फाजिल्का: लोहड़ी बंपर ने फाजिल्का जिले के आहल बोदला गांव के गगनदीप सिंह की जिंदगी बदल दी। परिवार से छिपकर खरीदा गया लॉटरी टिकट गगनदीप के लिए तीसरा सबसे बड़ा इनाम लेकर आया, जिससे उन्हें 50 लाख रुपये की जीत मिली।

गगनदीप कई सालों से लॉटरी खेलते आ रहे थे, लेकिन अब तक उन्हें कोई इनाम नहीं मिला था। उनके पिता ओम प्रकाश, जो कचहरी में अर्जी-नवीस का काम करते हैं, इस बार खुद लोहड़ी बंपर का टिकट खरीद चुके थे और बेटे को और टिकट खरीदने से मना कर चुके थे। लेकिन उम्मीद के साथ गगनदीप ने फाजिल्का की मशहूर रूप चंद लॉटरी दुकान से चोरी-छिपे टिकट खरीद लिया।

जब नतीजे आए और गगनदीप के नाम तीसरा बड़ा इनाम निकला, तो लॉटरी संचालक बाबी मिठाइयां लेकर सीधे उनके घर पहुंचे।

परिवार पहले इस खबर पर विश्वास नहीं कर सका। गगनदीप की मां रणजीत कौर ने कहा कि रात को जब बेटे ने बताया कि उसकी लॉटरी निकली है तो लगा कि मजाक कर रहा है, लेकिन सुबह फोन पर पुष्टि के बाद घर में खुशी का माहौल बन गया।

ओम प्रकाश ने कहा कि वे खुद भी वर्षों तक किस्मत आजमाते रहे, लेकिन इस बार बेटे की मेहनत और लगन ने रंग दिखाया। गगनदीप ने बताया कि वह इन 50 लाख रुपये का इस्तेमाल अपने भविष्य और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में करेगा।