पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम लेकर अज्ञात व्यक्ति ने 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है। यह धमकी बी प्राक के करीबी दोस्त और पंजाबी सिंगर दिलनूर के माध्यम से दी गई है।
जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी को दिलनूर के मोबाइल पर विदेश के एक नंबर से दो बार कॉल आई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। अगले दिन यानी 6 जनवरी को एक अन्य विदेशी नंबर से फोन आया। कॉल उठाने पर बातचीत संदिग्ध लगने के कारण दिलनूर ने तुरंत फोन काट दिया। इसके कुछ ही देर बाद उन्हें एक ऑडियो मैसेज मिला, जिसमें खुद को अरजू बिश्नोई बताने वाले व्यक्ति ने बी प्राक के लिए फिरौती का संदेश देने को कहा।
ऑडियो संदेश में धमकी देने वाले ने साफ कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर 10 करोड़ रुपये नहीं दिए गए, तो बी प्राक को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा। धमकी भरे इस संदेश के बाद दिलनूर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोहाली के एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि कॉल और वॉयस मैसेज की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कॉल कहां से किए गए और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। फिलहाल पूरे मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और जांच जारी है।