अमृतसर। पंजाब कांग्रेस में भीतरूली तनाव एक बार फिर सार्वजनिक हो गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को कानूनी नोटिस भेजा है।
सुखजिंदर रंधावा का आरोप है कि डॉ. नवजोत कौर ने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए गए बयान में उन पर ‘गैंगस्टरों से जुड़े होने’ का आरोप लगाया। इसके अलावा डॉ. नवजोत कौर ने रंधावा पर राजस्थान में कांग्रेस को हार दिलाने का भी आरोप लगाया था।
रंधावा ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि ये बयान बेबुनियाद, झूठे और उनकी व्यक्तिगत और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने वाले हैं। नोटिस में डॉ. नवजोत कौर को सात दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश दिया गया है। माफी न मांगने की स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विश्लेषकों के अनुसार, नवजोत कौर के बयानों ने पंजाब कांग्रेस के भीतर पहले से मौजूद तनाव को और बढ़ा दिया है, खासकर तब जब 2027 के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।
पार्टी हाईकमान के लिए भी यह स्थिति असहज साबित हो रही है। इससे पहले डॉ. नवजोत कौर ने कहा था कि “500 करोड़ रुपए की अटैची देकर पंजाब में मुख्यमंत्री बनने की कोशिश की जा रही है,” जिसके बाद उनके बयानों ने पंजाब से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस नेतृत्व में हलचल मचा दी थी।