जयपुर। राजधानी के गलता गेट थाना क्षेत्र स्थित कल्लन शाह कॉलोनी में बुधवार शाम एक केरोसिन ऑयल के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम लपटों से घिर गया। आसमान में उठते धुएं के गुबार से आसपास का इलाका धुंधला हो गया और लोगों में अफरातफरी मच गई।


धमाकों से हिला इलाका, गोदाम की छत का हिस्सा ढहा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद गोदाम से कई बार तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। बताया जा रहा है कि अंदर बड़ी मात्रा में केरोसिन का स्टॉक मौजूद था, जिससे आग और भड़क गई। धमाकों की तीव्रता इतनी थी कि गोदाम की छत का एक हिस्सा उड़ गया और पास के मकानों की खिड़कियां हिल गईं।


दमकल की दर्जनभर गाड़ियां जुटीं, काबू पाने में दिक्कत

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद लपटें पूरी तरह बुझ नहीं सकी थीं। केरोसिन की ज्वलनशीलता के कारण आग बार-बार सुलग उठ रही है, जिससे राहत कार्यों में मुश्किलें पेश आ रही हैं।


आसपास के मकान खाली कराए गए

आग के फैलाव को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन आसपास के घरों को खाली करवा लिया है। पुलिस ने इलाके को घेरकर लोगों की आवाजाही रोक दी है। फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।


शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी

अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या मानवीय लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।