अजमेर जिले के ब्यावर-मसूदा मार्ग पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। खीमपुरा घाट के पास ट्रेलर और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों ने मौके पर दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, सेंदरा रोड स्थित गोविंदपुरा निवासी राजू काठा (35) अपनी पत्नी पूनम (33) और चार बच्चों के साथ भाई दूज मनाने मायके जा रहे थे। रास्ते में खीमपुरा घाट के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो सड़क किनारे खाई में जा गिरा।

ब्यावर सर्किल अधिकारी राजेश कसाना ने बताया कि हादसे में राजू, पूनम और उनकी बेटियां हीना (13) तथा अलीशा (11) की मौत हो गई। वहीं, दंपत्ति के दो छोटे बेटे साहिल (9) और लकी (6) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण हुआ। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।

त्योहार के दिन हुए इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना स्थल पर गति नियंत्रण और सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है।