जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक गंभीर हादसा सामने आया। पानी गरो के मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान का बेसमेंट अचानक धंस गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मलबे में 5 से 7 लोग दबे हो सकते हैं। बचाव दल जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाने में जुटा है।

स्थानीय लोग भी राहत कार्य में सहयोग कर रहे हैं। प्रशासन ने इलाके को घेराबंदी कर दी है और पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि बचाव कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए। राहत कार्य जारी है और प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिशें जारी हैं।