राजस्थान में वर्तमान में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ शासन कर रही है। यहां की राजनीतिक गतिविधियां छोटी-मोटी मुलाकातों से भी तेज़ी से चर्चा का विषय बन जाती हैं। शनिवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब कांग्रेस नेता और एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सिविल लाइंस स्थित आवास का दौरा किया।
दोनों नेताओं की यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बन गई है, क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले दोनों के बीच लंबे समय से तनावपूर्ण संबंधों की खबरें सामने आती रही हैं। इस वजह से उनकी बैठक से कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
दोनों नेताओं की यह बातचीत लगभग दो घंटे तक बंद कमरे में चली। इस मुलाकात का एक छोटा वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसने राजनीतिक चर्चा को और बढ़ावा दिया।
दरअसल, यह बैठक सचिन पायलट के पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित की गई थी। सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को व्यक्तिगत रूप से इस श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने का निमंत्रण दिया है। यह कार्यक्रम 11 जून को पायलट परिवार के राजनीतिक केंद्र दौसा के निकट भंडाना-जीरोता में होगा।
मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने उन्हें स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वे 1980 में एक साथ लोकसभा पहुंचे थे और करीब 18 वर्षों तक सांसद रहे। उनका आकस्मिक निधन उनके लिए व्यक्तिगत नुकसान और कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका था।