जोधपुर ज़िले के मतोड़ा क्षेत्र में रविवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। कोलायत मंदिर से दर्शन कर लौट रही एक टैंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई। अब तक 15 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी मृतक जोधपुर के सूरसागर इलाके के निवासी थे। हादसे की जानकारी मिलने पर फलोदी के पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंपो ट्रैवलर जोधपुर की ओर लौट रही थी, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को एम्बुलेंस से एमडीएम अस्पताल, जोधपुर भेजा गया। अस्पताल में पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश मथुरादास माथुर ने खुद पहुंचकर इलाज की व्यवस्था देखी और अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित को आवश्यक निर्देश दिए।

फलोदी थाना प्रभारी अमानाराम ने बताया कि मृतक परिवार कोलायत मेले के दर्शन के लिए गया हुआ था। वापसी के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा,

“फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।”

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख जताया और कहा कि उन्हें पटना में रहते हुए इस दुर्घटना की जानकारी मिली। उन्होंने लिखा,

“फलोदी के मतोड़ा में सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को शक्ति प्रदान करें।”

राज्य सरकार ने प्रशासन को तुरंत राहत कार्य तेज़ करने और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मौके से वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कर दिया है, जबकि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।