लालसोट। रामगढ़ पचवारा थानांतर्गत सिंदोली गांव में एक विवाहिता ने कथित दहेज उत्पीड़न से तंग आकर अपने पैतृक घर में जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पति, सास, ससुर और अन्य ससुरालजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मौके पर एफएसएल और एमआईयू टीमों ने साक्ष्य एकत्र किए। मामले की जांच लालसोट के डिप्टी एसपी दिलीप मीणा कर रहे हैं।

नारंगी मीणा, जो सिंदोली निवासी बनवारीलाल मीणा की बहन थीं, की शादी 22 मई 2022 को रवि मीणा (सोनड) से हुई थी। परिजनों के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद ही पति, सास और ननदों द्वारा फोर-व्हीलर और पांच लाख रुपये की दहेज मांग शुरू कर दी गई। परिजन कई बार रिश्तेदारों के साथ ससुराल पक्ष को समझाने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन विवाद बार-बार उभरता रहा।

नारंगी पढ़ाई में होशियार थीं और सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहती थीं, लेकिन ससुराल पक्ष ने उन्हें आगे पढ़ाई से रोक दिया। लगभग 10 दिन पहले भी पति और ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद नारंगी अपने मायके रहने लगी थीं।

25 नवंबर को रवि मीणा मायके पहुंचे और फिर से दहेज की मांग को लेकर मारपीट और गाली-गलौज की। इससे परेशान होकर नारंगी ने जहर खा लिया और उनकी मौत हो गई।

डिप्टी एसपी दिलीप मीणा ने बताया कि पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।