दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक अर्टिगा कार ट्रक से टकरा गई और जोरदार टक्कर के बाद कार लगभग तीन से चार किलोमीटर तक घसीटती चली गई। इस दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका इलाज दौसा जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कार बड़ौदरा से नोएडा की ओर जा रही थी। मृतकों की पहचान नोएडा निवासी के रूप में की गई है।
पापड़दा थाना पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। शुरुआती रिपोर्ट में ओवरस्पीडिंग और वाहन चलाने में लापरवाही की संभावना जताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से ट्रक और अन्य संदिग्ध वाहनों की तलाश कर रही है।