कोटा (राजस्थान)। कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक स्कूल वैन और SUV के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए।
टायर फटने से हुआ हादसा, वैन चल रही थी उल्टी दिशा में
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा 132 केवी ग्रिड स्टेशन के पास हुआ। बताया गया कि स्कूल वैन का टायर अचानक फट गया, जिससे चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। हादसे के समय वैन गलत दिशा में चल रही थी, जिसके कारण वह सामने से आ रही SUV से सीधे टकरा गई।
टक्कर के बाद 20 फीट दूर जाकर गिरी SUV
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि SUV सड़क पर पलट गई और करीब 20 फीट दूर जाकर गिरी। वहीं, स्कूल वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर बच्चों के बैग, किताबें और जूते बिखरे पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत वैन की खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को कोटा के MBS अस्पताल भेजा गया। हादसे में मारे गए बच्चों की पहचान 15 वर्षीय तनु धाकड़ और 8 वर्षीय पारुल आर्या के रूप में हुई है। पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।
स्कूल वैन और SUV जब्त, जांच जारी
डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि वैन में 10 से 12 बच्चे सवार थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि टायर फटने और दिशा नियमों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे के बाद अभिभावकों में आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि स्कूल वैनों की नियमित जांच और रखरखाव को लेकर प्रशासन और स्कूल प्रबंधन कितने सतर्क हैं। यह हादसा एक बार फिर स्कूल परिवहन सुरक्षा मानकों पर गंभीर प्रश्न खड़ा कर गया है।