राजस्थान के कोटा शहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार को नांता क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस पर आयोजित पूल पार्टी के दौरान 35 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान मुबारिक के रूप में हुई है, जो अपने 20 से अधिक दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल हुआ था।
वीडियो बनाते समय हुआ हादसा
पार्टी में मौजूद मुबारिक के मित्र अमन ने बताया कि दोपहर के भोजन के बाद मुबारिक ने स्विमिंग पूल में स्टंट करने की इच्छा जताई और अपने दोस्तों से उसका वीडियो रिकॉर्ड करने को कहा। स्टंट के दौरान वह पानी में कूदा और करीब 10 सेकंड तक नजर नहीं आया। इसके बाद वह पानी की सतह पर उल्टे हालत में तैरता नजर आया, जिससे सभी घबरा गए।
अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान
मौके पर मौजूद दोस्तों ने तुरंत उसे पूल से बाहर निकाला और नयापुरा स्थित एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमन का कहना है कि संभवतः मुबारिक को साइलेंट हार्ट अटैक आया होगा, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
परिवार की टूटी रीढ़, चार साल पहले भाई की भी हो चुकी है मौत
मुबारिक फर्नीचर का काम करता था और घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं। पहले ही चार साल पूर्व बड़े भाई की मौत से जूझ रहे परिवार पर अब एक और गहरा सदमा टूट पड़ा है।
घर में मातम और मोहल्ले में सन्नाटा
अमन ने बताया कि मुबारिक कोटा के घंटाघर क्षेत्र के चश्मे की बावड़ी इलाके में रहता था। जिस फार्म हाउस में हादसा हुआ, वहां सभी दोस्त एकसाथ पहुंचे थे। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। माता-पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे, मोहल्ले में भी शोक का माहौल पसरा है। एक ही परिवार में चार साल के भीतर दो बेटों की मौत ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है।
Read News: 90 वर्ष के हुए दलाई लामा, प्रधानमंत्री मोदी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं