बारां: जिले के आखेड़ी गांव में शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस नेता नरेश मीणा की गाड़ी पर हमला कर शीशे तोड़ दिए, जिससे इलाके में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया। घटना के बाद मीणा के समर्थकों ने पूर्व सरपंच के घर पर पथराव किया और एक कार में आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।
जानकारी के अनुसार, नरेश मीणा एक परिचित के निधन पर शोक व्यक्त कर लौट रहे थे, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाया। हमले में मीणा को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
समर्थकों का आरोप है कि यह हमला पूर्व सरपंच तोलाराम के बेटे और उनके साथियों द्वारा किया गया, जिन्हें अंता विधायक प्रमोद जैन भाया का समर्थक माना जाता है। इस पर बड़ी संख्या में मीणा के समर्थक ग्राम आखेड़ी पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
नरेश मीणा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पुलिस से तत्काल कार्रवाई की अपील की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूर्व सरपंच के घर का ताला तोड़कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। अब तक 8 लोगों को डिटेन किया गया है।
इस बीच, नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।