ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा क्षेत्रों में जाकर न केवल जवानों का हौसला बढ़ा रहे हैं, बल्कि पाकिस्तान द्वारा फैलाई गई भ्रामक जानकारियों को भी सार्वजनिक रूप से खंडित कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को पीएम मोदी बीकानेर स्थित नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां वे पाकिस्तान के एक और झूठ का पर्दाफाश करेंगे।

नाल एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले का पाकिस्तान का दावा झूठा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने नाल एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले कर उसे तबाह करने का दावा किया था। हालांकि, भारतीय जवानों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। इससे पहले पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस को भी नुकसान पहुंचाने का झूठ फैलाया था, लेकिन वहां भी उनके मंसूबे नाकाम रहे। अब प्रधानमंत्री मोदी खुद नाल एयरपोर्ट पहुंचकर यह संदेश देंगे कि भारत पूरी तरह सुरक्षित है और पाकिस्तान द्वारा फैलाया गया भ्रम पूरी तरह असत्य है। उनके इस दौरे का संदेश देश ही नहीं, पूरी दुनिया में जाएगा।

पीएम का कार्यक्रम: एयरपोर्ट से लेकर जनसभा तक

मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री सबसे पहले नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां लोगों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे, जो ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके बाद पीएम मोदी पास के रेलवे स्टेशन और फिर पालन क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान वे राजस्थान के लिए कई करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात भी देंगे।

पाकिस्तान को बेनकाब करने की वैश्विक रणनीति

मेघवाल ने यह भी कहा कि सरकार का प्रयास है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की सच्चाई को उजागर किया जाए। इसी उद्देश्य से भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों का दौरा कर रहा है ताकि आतंकवाद के समर्थन में पाकिस्तान की भूमिका को वैश्विक मंचों पर उजागर किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को राजनीति से ऊपर उठकर देखा जाना चाहिए, क्योंकि देश की सुरक्षा और सच्चाई को सामने लाना हमारी प्राथमिकता है।