दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सतर्क हो गई है। बाड़मेर, सिरोही, अलवर और भरतपुर जैसे सीमावर्ती जिलों के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है। राज्य पुलिस ने आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय थानों के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाए हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना करार देते हुए कहा कि इसके पीछे जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
बाड़मेर में 24 घंटे निगरानी, स्टेशन और ट्रेनों की तलाशी
बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात से ही हाई अलर्ट जारी है। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर यात्री और उनके बैग की सघन जांच शुरू कर दी है। ट्रेन के डिब्बों में बैठे यात्रियों की भी पहचान और सामान की जांच की जा रही है। एसपी बाड़मेर ने खुद मौके पर जाकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
भरतपुर में डॉग स्क्वाड और सघन चेकिंग
पूर्वी जिले भरतपुर में भी रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। आरपीएफ इंचार्ज प्रदीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में डॉग स्क्वाड और सुरक्षा जवान रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों की तलाशी में जुटे हैं। प्रत्येक यात्री की जांच के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है।
अलवर में फ्लैग मार्च और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई
अलवर जिला पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों के बैग की जांच और वाहनों की तलाशी की जा रही है। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
सिरोही के आबूरोड स्टेशन पर सुरक्षा में कमी
राजस्थान के दक्षिणी जिले सिरोही के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजामों की कमी दिखाई दी। स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर या नियमित सामान जांच नहीं थी। प्लेटफॉर्म के यात्री सहायता बूथ भी बंद पड़े थे, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।
राजस्थान पुलिस ने जारी किए सख्त निर्देश
राजस्थान डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल, बाजार और मॉल में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बम डिस्पोजल स्क्वाड, सीसीटीवी निगरानी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम सतर्क हैं।
केंद्रीय मंत्री का बयान
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में कहा कि दिल्ली धमाका दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में जांच एजेंसियां सक्रिय हैं और जिम्मेदारों का नेटवर्क जल्द ही सामने आएगा।
सुरक्षा व्यवस्था और जनता से अपील
राजस्थान पुलिस ने कहा है कि यह कदम एहतियाती हैं। बीडीएस टीम और बम स्क्वाड हमेशा सक्रिय हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से बचें।