दिल्ली के लाल किला परिसर के बाहर हुए विस्फोट के बाद राजस्थान पुलिस ने राज्यभर में सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा ने सभी डीसीपी और एसपी को निर्देश दिए हैं कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएँ।
जयपुर में पुलिस ने एहतियातन सड़कों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। गाड़ियों को रोककर चालकों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
डीजीपी शर्मा ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया है कि अधिकतम पुलिस बल को तैनात किया जाए और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर लगातार गश्त जारी रहे। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर सतर्क निगरानी आवश्यक है ताकि किसी भी संभावित घटना को रोका जा सके।
सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी बम निवारण दल (BDS) को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिला पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त खुद निगरानी करते हुए सुनिश्चित करें कि सभी एहतियाती कदम समय पर उठाए जाएँ। कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की सतत मॉनिटरिंग से किसी भी संदिग्ध हरकत का तुरंत पता लगाया जाएगा।
साथ ही डीजीपी ने पुलिस इकाइयों को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को सक्रिय रखने और भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली सूचनाओं को तुरंत खारिज करने के निर्देश दिए हैं।
राज्यभर के रेंज आईजीपी और पुलिस आयुक्तों को भी यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त आदेश दिए गए हैं कि सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन हो और सभी जिले एक-दूसरे के साथ लगातार समन्वय बनाए रखें।