बूंदी (राजस्थान)। जिले के देई खेड़ा थाना क्षेत्र में पापड़ी लबान के पास एक भयावह सड़क हादसा हुआ। यहां कपास से भरा एक ट्रक अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर पलट गया। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य श्रद्धालु कोटा एमबीएस अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
आठ से अधिक घायल, कोटा एमबीएस में इलाज
हादसे में आठ से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, ये सभी श्रद्धालु चौथ माता मंदिर के दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर रहे थे।
घायलों का बयान: तेज रफ्तार ट्रक ने मचाई तबाही
घायलों ने बताया कि वे लबान के पास से गुजर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज गति वाले ट्रक ने पहले उन्हें टक्कर मारी और असंतुलित होकर आगे चल रहे श्रद्धालुओं के ऊपर पलट गया। ट्रक में भरी कपास के कारण कई लोग इसके नीचे दब गए। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से उन्हें तुरंत निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
ओम बिरला ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना
हादसे में सांवरा, राजाराम और एक अन्य श्रद्धालु की मौत हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि इलाज में कोई कमी न होने पाए और इसे बेहद दुखद और गंभीर हादसा बताया।
पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर की मांग
ओम बिरला ने कहा कि पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनाना जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाना जरूरी है।
जांच जारी, सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए जाएंगे
कोटा रेंज के आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि यह हादसा अत्यंत दुखद है। वे नेशनल हाईवे टीम के साथ मौके पर जाकर पूरी जांच करेंगे। यदि किसी तकनीकी खामी का पता चलता है, तो उसे तुरंत ठीक किया जाएगा। साथ ही पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे और 5 से 7 वाहनों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।
घायलों का इलाज जारी है और उनसे घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। प्रशासन ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।