दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद राजस्थान पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल, धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाए। लावारिस वस्तुओं और संदिग्ध वाहनों की सघन जांच सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए हैं।
जयपुर में सुरक्षा कड़ी, रेलवे स्टेशन और होटल में तलाशी अभियान
राजधानी जयपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं और रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। शहर के प्रमुख मार्गों और होटलों, धर्मशालाओं में भी जांच अभियान जारी है। जयपुर जिले की एंट्री पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन प्रवेश न कर सके।
श्रीगंगानगर में बढ़ी पुलिस गश्त
सीमावर्ती जिला श्रीगंगानगर भी हाई अलर्ट पर है। एसपी डॉ. अमृता दुहन ने जिले की पुलिस को निर्देश दिए हैं कि सभी संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार गश्त बढ़ा दी गई है।
बांसवाड़ा में सीमाई चौकियों पर सघन जांच
बांसवाड़ा जिले में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मुख्य मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्ग 56 व 927-ए पर गश्त तेज कर दी गई है। गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़े मार्गों पर चारपहिया वाहनों की विशेष जांच की जा रही है। हाईवे के होटल और बस स्टैंड पर भी पुलिस सक्रिय है।
राज्यभर में सतर्कता और निगरानी बढ़ाई गई
राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में बीट पुलिस, बीडीएस टीम और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सक्रिय रखा जाए। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाए और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ की जाए।