बदायूं। बिल्सी नगर में गुरुवार की रात एक ढाबे पर परिवार संग खाना खाने पहुंचे व्यापारी को ऐसा अनुभव हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया। खाना लगभग समाप्त ही होने वाला था कि पनीर की सब्जी में मरा हुआ चूहा निकल आया।
व्यापारी ने पहले इसे तेज पत्ता समझा, लेकिन ध्यान से देखने पर सच्चाई सामने आई तो उन्होंने तुरंत शोर मचाया और वीडियो बना लिया। देखते ही देखते मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। ढाबा संचालक को बुलाया गया और पुलिस को भी सूचना दी गई।
काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण रहा। इस दौरान नगर के कुछ लोग पहुंचे और बीच-बचाव कर मामले को समझौते के जरिए शांत करा दिया। व्यापारी और ढाबा संचालक एक ही बिरादरी के होने के कारण मामला आगे नहीं बढ़ा। हालांकि, बाद में व्यापारी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और नगर में चर्चा का विषय बन गया।
वायरल वीडियो पर सहायक खाद्य आयुक्त सी.एल. यादव ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद गंभीर है। अगर समय रहते ध्यान न दिया जाता तो ग्राहकों के स्वास्थ्य पर बड़ा खतरा हो सकता था। अब खाद्य विभाग की जांच के बाद ही ढाबा संचालक पर कार्रवाई तय होगी।