संभल: सिरसी कस्बे में सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। ग्राम समाज और खाद के गड्ढों की जमीन पर बने तीन मकानों के अग्रभाग और एक दुकान को बुलडोजर चलाकर हटाया गया। यह कार्रवाई सोमवार को नायब तहसीलदार की निगरानी में की गई।
कार्रवाई से पहले रविवार को ही बुलडोजर चलने की आशंका के चलते कई लोगों ने अपने निर्माण स्वयं गिरा दिए थे। इसके बावजूद प्रशासन ने शेष अवैध हिस्सों को हटाने की प्रक्रिया पूरी की। नायब तहसीलदार बबलू कुमार राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल के साथ सिरसी के मोहल्ला शर्की स्थित कर्बला रोड पहुंचे, जहां नगर पंचायत से बुलडोजर मंगवाकर दोपहर करीब सवा 12 बजे कार्रवाई शुरू हुई।
लगभग एक घंटे चली इस कार्रवाई में तीन मकानों के आगे बने हिस्सों को तोड़ा गया, इसके बाद एक दुकान को भी ध्वस्त कर दिया गया। पूरे समय मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौजूद रही।
प्रशासन के अनुसार, संबंधित भूमि गाटा संख्या 1608 में दर्ज है, जो ग्राम समाज और खाद के गड्ढे के रूप में सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है। इस भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर पहले ही तहसीलदार न्यायालय में धारा 67 के तहत कार्रवाई चल रही थी, जिसमें बेदखली के आदेश पारित किए गए थे।
इसके बाद कब्जाधारकों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपील दायर की, लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली। अपील खारिज होने के बाद सोमवार को बेदखली की कार्रवाई अमल में लाई गई। कुल पांच लोगों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की गई है, जबकि तीन मामलों में याचिकाएं हाईकोर्ट में लंबित बताई जा रही हैं।
मलबे से संपत्ति को नुकसान
कार्रवाई के दौरान एक दुकान को गिराए जाने से निकला मलबा पीछे स्थित इरफान अहमद के मकान के गेट पर जा गिरा, जिससे गेट के शीशे टूट गए। इस घटना को लेकर मकान मालिक ने प्रशासन के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई है।