125 चालान के बाद भी नहीं सुधरा बाइक सवार, पंजीकरण रद्द करने की तैयारी

आगरा में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले एक दोपहिया वाहन चालक पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। बिना हेलमेट वाहन चलाने पर उसके खिलाफ 125 बार चालान किए गए, बावजूद इसके न तो उसने हेलमेट पहना और न ही जुर्माना अदा किया। अब पुलिस ने आरटीओ को पत्र भेजकर उक्त वाहन का पंजीकरण निरस्त करने की अनुशंसा की है, साथ ही वाहन को जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामलों में यह कोई अकेला मामला नहीं है। शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की निगरानी की जा रही है। स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक ऐसे 1.26 लाख वाहन चिह्नित किए गए हैं जिन पर पांच या उससे अधिक बार चालान हो चुके हैं। इनमें से करीब 7,000 वाहनों पर 50 से ज्यादा चालान दर्ज हैं, जबकि कुछ मामलों में यह संख्या 100 से भी अधिक पहुंच चुकी है।

अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अमिता सिंह ने बताया कि नियम के अनुसार यदि किसी वाहन पर पांच से अधिक चालान किए जाते हैं, तो उसका पंजीकरण रद्द कराने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। मई और जून महीने में करीब सात हजार ऐसे वाहनों की सूची आरटीओ को भेजी जा चुकी है जिन पर 50 से अधिक बार नियमों का उल्लंघन हुआ है। इनके रजिस्ट्रेशन रद्द करने की सिफारिश की गई है।

इन चालानों में बिना हेलमेट वाहन चलाना, सीट बेल्ट न लगाना, रेड लाइट तोड़ना, स्टॉप लाइन से आगे वाहन रोकना और ओवर स्पीडिंग जैसी उल्लंघन की श्रेणियां शामिल हैं। एक बार उल्लंघन पर 500 से 1,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है।

फर्ज़ी नंबर प्लेट की भी जांच

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं ये वाहन फर्ज़ी नंबर प्लेट्स के साथ तो नहीं चल रहे हैं। इसके लिए वाहन के पंजीकरण पते से संबंधित थानों को सूचना दी जा रही है ताकि पुष्टि की जा सके कि वाहन सही व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है या नहीं।

सख्ती के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी

यातायात पुलिस ने चालान के साथ-साथ जागरूकता का भी अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को भगवान टाकीज चौराहे पर अभियान की शुरुआत हुई, जिसमें लोगों को स्टॉप लाइन पर रुकने, हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने जैसे नियमों के बारे में जानकारी दी गई। अमिता सिंह ने कहा कि हेलमेट चालान से बचने का जरिया नहीं, बल्कि सुरक्षा का साधन है, और यह दोनों सवारियों के लिए जरूरी है।

फूल देकर दी समझाइश

यूपीएमआरसी और यातायात पुलिस ने गुरु का ताल के पास हाईवे पर अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों को फूल देकर जागरूक किया। हेलमेट न पहनने और सीट बेल्ट न लगाने वालों को यातायात नियमों के पालन का महत्व बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here