आगरा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को लेकर शहर में विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम आबिदगढ़ के निवासी नितेश भारद्वाज का कहना है कि लखनऊ में लगाए गए एक होर्डिंग में दोनों नेताओं को भगवान राम और लक्ष्मण के रूप में दर्शाया गया है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
नितेश भारद्वाज ने थाना खंदौली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि इस पोस्टर में राहुल गांधी को हाथ में धनुष-बाण पकड़े दिखाया गया है, जबकि साथ में रावण का चित्र लगाया गया है जिस पर चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई, भ्रष्टाचार और जंगलराज जैसे शब्द लिखे गए हैं। उनका कहना है कि यह चित्रण सनातन परंपरा का अपमान है।
शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की कई बार मांसाहारी भोजन करने वाली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, ऐसे में उन्हें भगवान राम के रूप में दिखाना धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाने जैसा है। इस संबंध में प्रशासन से कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी संजय जाट ने भी इस मामले पर आपत्ति जताई और कहा कि कांग्रेस नेताओं को भगवान के रूप में दिखाना हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
हालांकि, एसीपी एत्मादपुर देवेश सिंह ने स्पष्ट किया कि अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत थाने में दर्ज नहीं हुई है। यदि तहरीर प्राप्त होती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।