सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमीरपुर की खराब सड़क स्थिति को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने एक समाचार पत्र की कटिंग शेयर करते हुए कहा कि चांद पर जाने की योजना से पहले भाजपा को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के छानी, गऊघाट और मजरा परसदवा डेरा क्षेत्रों की ऊबड़खाबड़ सड़कें ठीक करनी चाहिए। उनका कहना था कि छानी-भुलसी संपर्क मार्ग से इन गांवों को जोड़ना ग्रामवासियों के लिए बड़ा उपकार होगा। अखिलेश ने कटिंग शेयर करते हुए भारत के अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भेजने के उदाहरण का हवाला दिया।
इसके अलावा, अखिलेश यादव ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा रद्द करने पर योगी सरकार को जमकर लताड़ा। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि अगर यही लोग दोबारा परीक्षा कराएंगे तो धांधली फिर से होगी और युवाओं को "डबल ठगा" जाएगा। उनका आरोप था कि भाजपा सरकार नौकरी देने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर रही और युवाओं को लगातार विभिन्न बहानों से परेशान किया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा आरक्षण के खिलाफ होने के कारण नौकरी की बाधाओं का जिम्मेदार बन गई है, और इस वजह से हर वर्ग के लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी चुनावों में नौकरी चाहने वाले युवाओं का बहुमत ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त भाजपा के खिलाफ मतदान करेगा। उनका संदेश साफ था: भविष्य बदलना है तो सरकार बदलिए, भाजपा जाए तो नौकरी आए।