लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को बरेली और रामपुर के दौरे पर हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा बरेली पहुंचने के बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीधे हेलीकॉप्टर से रामपुर रवाना होंगे। शुरुआत में उनके बरेली से रामपुर सड़क मार्ग से जाने की योजना थी, लेकिन अब परिवहन के लिए हवाई मार्ग चुना गया है।
रामपुर में अखिलेश यादव वरिष्ठ सपा नेता आजम खां से मुलाकात करेंगे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, जबकि प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजामों में जुटा हुआ है।
बरेली में वह हाल ही में हुई पुलिस लाठीचार्ज और इसके बाद की परिस्थितियों को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं व नेताओं से जानकारी लेंगे।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, अखिलेश यादव बुधवार दोपहर करीब एक बजे रामपुर पहुंचेंगे और सीधे आजम खां से मिलने जाएंगे। मुलाकात करीब एक घंटे चलेगी, जिसमें दोनों नेता आपसी गिले-शिकवे दूर करेंगे और आजम खां की सेहत का हाल भी जानेंगे।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तीन मजिस्ट्रेट और सीओ के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है। पार्टी और प्रशासन दोनों स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं।