अलीगढ़: गंगीरी-छर्रा रोड पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार आनंद कुमार (17) पुत्र जगपाल सिंह की मौत हो गई। हादसा मखदूमनगर गांव के सामने हुआ। आनंद के साथ मौजूद उसके दोस्त योगेश और अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक आनंद और उसके साथी नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ के छात्र थे। वे अमित कुमार को उसके गांव इनायतगंज (छर्रा थाना) छोड़ने जा रहे थे, तभी उनकी बाइक पर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने उन्हें सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल योगेश और अमित को प्राथमिक उपचार के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने कार और चालक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय तीनों में कोई भी हेलमेट नहीं पहन रहा था। परिजनों ने कहा कि आनंद दो भाइयों में छोटा था।
नवोदय विद्यालय से संबंधित हाल की घटनाएं
बता दें कि आनंद, योगेश और अमित को हाल ही में नवोदय विद्यालय अलीगढ़ से नवोदय विद्यालय गाजियाबाद स्थानांतरित किया गया था। उन्हें स्कूल के आवासीय परिसर में मोबाइल रखने और लगातार उपयोग करने का आरोप था। शुक्रवार को तीनों नवोदय विद्यालय के नोएडा हेड ऑफिस पहुंचे और वहां माफी मांगते हुए भविष्य में मोबाइल न रखने का पत्र सौंपा।
रात में अलीगढ़ से अकराबाद आए तीनों ने वहीं रुके। अगले दिन सुबह आनंद और योगेश बाइक पर अमित को उसके गांव छोड़ने के लिए निकले थे, तभी यह हादसा घटित हुआ।