11 दिसंबर को भाजपा कार्यकर्ता जेपी हिंदुस्तानी की कार पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने पहला आरोपी पकड़ लिया है। बाइक पर बैठे आरोपी राजुल उर्फ नरेंद्र, पुत्र सत्यपाल, निवासी दाऊदपुर थाना हरदुआगंज को चंदौली के पास से गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी मोहित, निवासी बड़ा गांव उखलाना, जो बाइक पर बैठे थे और गोली चलाए थे, अभी फरार हैं।

मामले का खुलासा
एसओ अंकित सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को घटना वाले दिन बाइक चला रहे राजुल तक पहुँच मिली। पूछताछ में राजुल ने माना कि जेपी हिंदुस्तानी ने उस दिन एक अस्पताल को लेकर शिकायत की थी। मोहित का मामा उस अस्पताल में पार्टनर हैं। मोहित ने जेपी को धमकाने और डराने के उद्देश्य से गोली चलाई, जबकि बाइक राजुल चला रहा था। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी।

पुलिस की कार्रवाई
सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद से ही पुलिस हमलावरों की तलाश में थी। राजुल और मोहित ने पुलिस के पास आने से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदलते रहे। सोमवार सुबह चंदौली के पास राजुल को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। राजुल को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

मुख्य आरोपी की तलाश जारी
मुख्य आरोपी मोहित की गिरफ्तारी के बाद ही घटना की पूरी कहानी सामने आएगी। राजुल अपराधी प्रवृत्ति का बताया गया है; उसके खिलाफ हरदुआगंज थाने में पहले से छह मामले दर्ज हैं।

पुलिस का बयान
सीओ राजीव द्विवेदी ने कहा, "एक आरोपी जेल भेज दिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। इस गोलीबारी की असली वजह तभी सामने आएगी जब मोहित पकड़ा जाएगा।"