वाराणसी: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए 4 अक्टूबर को जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार समस्त सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में छात्रों की भौतिक उपस्थिति नहीं होगी।

जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार विद्यालय ऑनलाइन माध्यम से कक्षाओं का संचालन जारी रखेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि यह बंदी कक्षा एक से आठवीं तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त और अशासकीय स्कूलों पर लागू होगी।

साथ ही, समस्त खंड शिक्षाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश को कड़ाई से लागू कराएं और किसी भी तरह की लापरवाही न होने दें।