अमरोहा। नेशनल हाईवे पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के चार छात्रों की मौत हो गई। हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी जाने वाली सर्विस रोड के पास हुआ, जब हाईवे किनारे खड़ी फोम से भरी डीसीएम में दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार पीछे से जा घुसी।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे यह हादसा हुआ। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि डीसीएम में टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। हाईवे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर कार को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला।

कार में सवार चारों छात्र गंभीर रूप से फंस गए थे। पुलिस ने कार को काटकर छात्रों के शव बाहर निकाले और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीसीएम का चालक हादसे के बाद फरार हो गया।

मौके पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति राजीव त्यागी भी पहुंचे। मृतकों में आयुष शर्मा (द्वारका, दिल्ली), सप्त ऋषि दास (त्रिपुरा), अर्णव चक्रवर्ती और श्रेष्ठ पंचोली शामिल हैं। सभी छात्र 2020 बैच के एमबीबीएस ग्रेजुएट थे और इंटर्नशिप कर रहे थे।

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि चारों छात्रों के शव पोस्टमार्टम भेज दिए गए हैं और मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।