अमरोहा। आयकर विभाग की टीम ने आनंदा डेयरी प्लांट में शनिवार को तीसरे दिन भी सर्च अभियान जारी रखा। अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, और किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्लांट में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही।

कर्मियों को केवल जांच के बाद ही अंदर या बाहर जाने दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, गत गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे दिल्ली और हरियाणा नंबर की आठ गाड़ियों में आयकर विभाग की टीम प्लांट पहुंची। टीम ने प्लांट का मुख्य गेट बंद कर दिया और लेखा-जोखा, कंप्यूटर व मोबाइल फोन जब्त कर लिए। सुरक्षा पर तैनात गार्डों को बाहर कर दिया गया।

नगर के भानपुर मुहल्ले में स्थित इस डेयरी प्लांट में टीम ने लेखा विभाग और सभी यूनिटों की जाँच की। शिफ्ट समाप्त होने के बाद कर्मचारियों की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें बाहर भेजा गया। आयकर जांच में लगभग 30 से 35 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।