अयोध्या। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को प्रेसवार्ता में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लखनऊ के काकोरी में एक मंदिर में दलित नागरिक के साथ कथित अभद्र व्यवहार के विरोध में वे सत्याग्रह करेंगे। इसका आयोजन 16 नवंबर को शहीद ऊदा देवी पासी की पुण्यतिथि पर किया जाएगा।
अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि प्रदेश में दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली के दिन काकोरी में एक वृद्ध और बीमार दलित, जो मंदिर के चबूतरे पर बैठा था, खांसते समय मूत्र गिर गया। इस पर आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसके गले पर पैर रखकर मूत्र पीने पर मजबूर किया। सांसद ने इसे बेहद गंभीर घटना बताया और कहा कि इस अन्याय के खिलाफ वह सत्याग्रह करेंगे।
सपा सांसद ने राम मंदिर के दीपोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रण न मिलने पर कहा कि अगर उन्हें बुलाया जाता तो वे सारे काम छोड़कर नंगे पांव दौड़कर आते। वहीं, 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रण के सवाल पर कहा कि अगर 25 नवंबर को मुझे बुलाया गया तो मैं जरूर जाऊंगा।