उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में नए साल की पहली सुबह के साथ मौसम ने कुछ राहत दी। लंबे समय तक छाए रहने वाले कोहरे और सर्दी के बाद कई जिलों में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। आगरा और अलीगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के उत्तरी तराई और दक्षिणी हिस्सों को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक कोहरे की स्थिति में कमी आएगी। हालांकि, पूर्वी तराई के जिलों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर और देवरिया में शुक्रवार के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के लगभग 40 जिलों में सुबह के समय कोहरे की संभावना बनी हुई है। बृहस्पतिवार को बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सबसे कम था। वहीं गोरखपुर में रात का तापमान 4.4 डिग्री, हरदोई में 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि विक्षोभ के असर से तापमान में गिरावट फिलहाल रुक जाएगी और अगले तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, देवरिया
घने कोहरे की संभावना वाले जिले:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और आस-पास के क्षेत्र।