भदोही: बेटे ने संपत्ति विवाद में पिता की गला दबाकर हत्या की, गिरफ्तार

भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर ऊपरवार गांव में संपत्ति विवाद के चलते एक बेटे ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को हादसा दिखाने के लिए आरोपी ने शव को करंट से छूने का नाटक रचा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरी सच्चाई सामने आई। पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गांव निवासी जयशंकर दुबे (45) सात सितंबर को घर में मृत पाए गए थे। उस समय बताया गया कि वह पंखे में उतरे करंट की चपेट में आए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत गला दबाने से हुई थी, न कि करंट से।

जांच में पता चला कि घटना के समय मृतक के बेटे कृष्णा शंकर दुबे ही घर पर था। पूछताछ में उसने हत्या स्वीकार कर ली। पुलिस के अनुसार, कृष्णा शंकर मुंबई में काम करता था और हाल ही में घर लौटा था। संपत्ति को लेकर उसका पिता से अक्सर विवाद होता रहता था।

घटना के दिन उसने पहले पिता की गला दबाकर हत्या की और फिर करंट लगाकर दुर्घटना जैसा दिखाने का प्रयास किया। इसके बाद वह सोने चला गया और सुबह गांव वालों को सूचना देकर झूठा नाटक रचा।

प्रभारी निरीक्षक शैलेष राय ने बताया कि मृतक के छोटे बेटे राहुल दुबे की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। परिवार में मृतक के चार बेटे थे, जिनमें से एक की मौत पिछले वर्ष हो चुकी है। दो बेटे बाहर रहते हैं, जबकि आरोपी कृष्णा पिता के साथ ही गांव में रह रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here