सोनीपत। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सोनीपत में चेतावनी दी कि कुछ ऐसे लोग हैं, जो धर्म का आड़ लेकर सनातन धर्म को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और जनता को इसके प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।
सीएम योगी ने कहा, “एक योगी या संन्यासी के लिए धर्म और देश से बड़ा कुछ नहीं होता। उनकी व्यक्तिगत संपत्ति नहीं होती; धर्म ही उनकी सम्पत्ति और राष्ट्र उनका स्वाभिमान है। धर्म की आड़ में सनातन धर्म को नुकसान पहुँचाने की साजिश करने वाले लोगों से सावधान रहें।”
ऐसे तमाम कालनेमि होंगे, जो धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे होंगे,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2026
हमें उनसे सावधान रहना होगा... pic.twitter.com/AgyHSj39Ti
उनके इस बयान को मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में उठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती विवाद से जोड़ा जा रहा है।