ग्रेटर नोएडा: नोएडा के सेक्टर-150 में डूबने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में पुलिस ने अहम कार्रवाई की है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने दो और बिल्डरों को गिरफ्तार किया है।
कल ही पांच बिल्डरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस कार्रवाई में लोटस ग्रीन के बिल्डर रवि बंसल और सचिन कर्णवाल को हिरासत में लिया गया है। वहीं, विश टाउन के बिल्डर अभय कुमार को पहले ही पुलिस ने जेल भेजा था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जिम्मेदारों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा।