सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को बेंगलुरू में मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की डबल इंजन सरकारों को चुनौती दी और कई अहम सीटों पर उन्हें पराजित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में मिली जीत के बावजूद यूपी में सपा की जीत से तुलनात्मक नहीं हो सकती।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती है और उत्तर प्रदेश में भी इसका व्यापक उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव में हार और जीत दोनों ही अनुभव सिखाती हैं और इसी से भविष्य की रणनीति तैयार की जाती है।

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि यूपी और बिहार के लोग अपने परिवार से दूर रहकर दूसरे राज्यों में काम करते हैं, लेकिन भाजपा सरकार पलायन रोकने में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने दावा किया कि चुनावों में पैसे देकर वोट लेने की घटनाएं हो रही हैं और इस पर रोक लगाने के लिए सख्त नियमों की आवश्यकता है।