दिल्ली से बागडोगरा जा रही एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने से हवाई सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी मच गई। एहतियात के तौर पर विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां पहुंचते ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उसकी सघन जांच शुरू कर दी गई।

विमान के लैंड करते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे घेर लिया और बम निरोधक दस्ता तथा सीआईएसएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। विमान के अंदर और आसपास के क्षेत्र की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। इस दौरान एयरपोर्ट पर वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है और उनकी पूरी सुरक्षा जांच की गई है। फिलहाल किसी भी यात्री को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां सूचना की सत्यता की जांच में जुटी हुई हैं।