लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुटबाजी और अनुशासनहीनता के आरोप में लखनऊ और कानपुर मंडल के प्रभारी शमशुद्दीन राईन को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने इस संबंध में औपचारिक बयान जारी किया है।

बयान में कहा गया है कि राईन के खिलाफ कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने कार्यशैली में सुधार नहीं किया। ऐसे में पार्टी ने उन्हें निष्कासन का निर्णय लिया।

बसपा सुप्रीमो मायावती इस समय सक्रिय दिख रही हैं। लखनऊ में नौ अक्टूबर को हुई रैली के बाद उन्होंने यूपी चुनाव की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों की बैठकें की हैं। इसके साथ ही उनकी योजना बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने की भी है।

रैली के दौरान मायावती ने कार्यकर्ताओं से यूपी में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान किया था। सूत्रों के अनुसार, वह बिहार में भी कई रैलियों को संबोधित कर सकती हैं।