बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के नित्यानंदपुर नंगली गांव में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए डेढ़ वर्षीय मासूम माधव की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बच्चे का शव एक संदूक में रजाई के नीचे छिपा हुआ पाया।
हत्यारा था खोज में जुटा परिजन बनकर
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वारदात के बाद आरोपी परिजनों के साथ बच्चे की तलाश में जुटा रहा, ताकि किसी को उस पर शक न हो। 18 माह के मासूम माधव मंगलवार शाम को अचानक लापता हो गए थे। परिजन काफी तलाश के बावजूद उसे नहीं ढूंढ पाए।
शव संदूक में छिपा मिला
पुलिस को गांव के निवासी अंकुश पर शक हुआ, जिसके घर की तलाशी लेने की अनुमति दी गई। तलाशी के दौरान संदूक पर संदेह हुआ और जब इसे खोला गया, तो रजाई के नीचे से मासूम माधव का शव बरामद हुआ। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हत्या के आरोपी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गांव में पसरा सन्नाटा
इस खौफनाक घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है। पुलिस मामले के कारणों और आरोपी के संबंधों की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।