दक्षिणी दिल्ली: राजधानी के सैनिक फार्म इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने शुक्रवार को डीडीए की जमीन पर बनी एक आलीशान कोठी को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल की मौजूदगी में करीब छह बुलडोजर शामिल थे।
कोठी के मालिक ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई कोर्ट में चल रहे मामले के बावजूद की गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह प्लॉट 1993 में खरीदा था और मकान 2000 में बनवाया गया था।
डीडीए की यह कार्रवाई अवैध निर्माण के खिलाफ नियमित निगरानी और कानूनी आदेश के तहत की गई बताई जा रही है।