बुलंदशहर के आहार गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 14 अगस्त को एक नाबालिग ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद 16 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के परिवार ने गांव के तीन दबंगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का दावा है कि 9 अगस्त को इन आरोपियों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया और घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया।
एफआईआर में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़िता इस घटना से आहत होकर आत्महत्या के लिए मजबूर हुई। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो वायरल कर दिया, जिससे नाबालिग की मानसिक स्थिति और खराब हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर आहार थाने में तीन दबंगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस को सूचना दिए बिना ही परिवार ने नाबालिग का अंतिम संस्कार कर दिया, जिससे जांच में देरी हो सकती है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी की कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और समाज में गहरी चिंता पैदा कर दी है।