भोलेनाथ की भक्ति से जुड़ा कारोबार, मुस्लिम कारीगर बना रहे कांवड़ियों की पोशाक

उत्तर प्रदेश में जहां कांवड़ यात्रा को लेकर नेम प्लेट और कुछ राजनीतिक बयानों पर विवाद गर्माया हुआ है, वहीं सहारनपुर से सांप्रदायिक सौहार्द की एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है। यहां मुस्लिम कारीगर सावन के इस पवित्र माह में भोलेनाथ की झांकियों और कांवड़ियों के लिए विशेष ड्रेस तैयार कर रहे हैं। ये वस्त्र न केवल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बल्कि पश्चिम बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में भेजे जा रहे हैं।

सहारनपुर के मटिया महल क्षेत्र में वर्षों से होजरी उद्योग से जुड़े व्यापारी अमित ढींगरा बताते हैं कि इस कारोबार में 90 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम समुदाय के कारीगर जुड़े हैं। किसी भी धार्मिक अवसर पर यही कारीगर टी-शर्ट, कुर्ते और अन्य परिधानों को विशेष डिजाइनों में तैयार करते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान “हर हर महादेव” और “जय भोलेनाथ” जैसी आकृतियों से सजे वस्त्रों की भारी मांग होती है।

व्यापार में नहीं पड़ा कोई असर, लाखों की मांग बनी हुई है

नेम प्लेट विवाद का इस कारोबार पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। कारीगरों को लगातार डिजिटल प्रिंट वाली टी-शर्ट्स के ऑर्डर मिल रहे हैं। एक टी-शर्ट या कुर्ता तैयार करने में करीब 100 से 150 रुपये की लागत आती है, जो बाजार में 200 से 300 रुपये में बिकते हैं। होजरी उद्योग के लिए कच्चा माल दिल्ली और पंजाब से मंगाया जाता है, और केवल सावन माह में ही सहारनपुर से करोड़ों रुपये का व्यापार होता है।

‘हमारा काम ही हमारी पहचान है’: मुस्लिम कारीगरों की भावनाएं

कांवड़ियों के लिए शिव ड्रेस तैयार कर रहे मुस्लिम कारीगरों का कहना है कि वे बीते कई दशकों से इस पेशे में हैं और उन्हें इस कार्य में गर्व महसूस होता है। उनका कहना है, “हमारा धर्म इंसानियत है और हमें अपने काम से मतलब है। जो लोग हिंदू-मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश करते हैं, उनकी सोच संकीर्ण है। हम वर्षों से भोलेनाथ की ड्रेस तैयार कर रहे हैं और इसमें किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है।”

कारीगरों ने बताया कि वे ‘महाकाल ड्रेस’ से लेकर ‘डिजिटल कांवड़ टी-शर्ट’ तक हर प्रकार की ड्रेस बना रहे हैं और इसमें धर्म नहीं, पेशेवर समर्पण दिखता है। उनके अनुसार, “भारत की यही ताकत है कि सभी धर्म और समाज के लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं, और यही हमारा सच्चा धर्म है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here