मुरादाबाद: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित एकता पदयात्रा के दौरान शहर के बर्तन बाजार में हंगामा हो गया। यात्रा के दौरान पार्टी के दो वरिष्ठ पदाधिकारी आपस में भिड़ गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को शरबती देवी धर्मशाला से शुरू हुई पदयात्रा में प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्र मोहन, नगर विधायक रितेश गुप्ता और महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला शामिल थे। जैसे ही पदयात्रा बर्तन बाजार पहुंची, मेयर और भाजपा मीडिया प्रभारी के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जो देखते-देखते हाथापाई में बदल गई। दोनों के बीच थप्पड़ चलने लगे, जिससे वहां मौजूद कार्यकर्ता और आम लोग सकते में आ गए।
कुछ कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी की लहर भी उठी।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मामले को बढ़ावा न देने की कोशिश शुरू कर दी है। संगठन स्तर पर घटना की रिपोर्ट तैयार की जा रही है और दोनों पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। मेयर ने इस घटना को गलत बताया और इसे अफवाह करार दिया।