अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर पैदा हुए विवाद में अब उनकी बहन नेहा सिंह की पोस्ट ने नई बहस छेड़ दी है। 18 जनवरी को रिंकू सिंह ने थार क्षेत्र में देवताओं को दिखाता एक एआई जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसके बाद करणी सेना ने उनके खिलाफ थाना सासनी गेट में शिकायत दर्ज करवाई थी।
इस घटना के बाद 20 जनवरी को नेहा सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर रिंकू के समर्थन में पोस्ट डाली, जिसने विवाद को और हवा दी। पोस्ट में नेहा ने लिखा, “रिंकू भैया और मेरे से भी कोई गलती हो गई। मैं माफी मांगती हूं। इस तस्वीर को लेकर करणी सेना ने रिंकू भैया के खिलाफ तहरीर दी है। अभी कुछ पहले मोदी जी ने हनुमान जी को पतंग बनाकर उड़ाया था, तब कोई आवाज़ नहीं उठाई गई।”
इस बीच, विवादित एआई वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया गया है। एसपी अलीगढ़ सिंह मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि करणी सेना की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। नेहा सिंह ने भी पुष्टि की कि उनके भाई के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी और पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।