बुलंदशहर जिले की खुर्जा तहसील स्थित शाहपुर कला गांव में बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को महिला संतो, बबली और प्रेम सिंह की मौत के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले लगभग एक महीने से गांव में तेज बुखार और अन्य बीमारियों का सिलसिला जारी है। अब तक दर्जन भर लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि आठ से अधिक लोग गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं।
गांव के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से अपील की है कि तुरंत जांच टीम भेजी जाए और इस बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि और कोई जनहानि न हो।