चौबिया थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में मोहब्बतपुर निवासी राजू राजपूत और उनके 13 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि राजू की पत्नी भी अस्पताल पहुँचने से पहले दम तोड़ गई। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, राजू राजपूत (40), जो बसरेहर कस्बे में पंक्चर की दुकान चलाते थे, बीते कई वर्षों से परिवार के साथ कस्बे में ही रह रहे थे। रविवार करीब 3:30 बजे वे पत्नी प्रीति (35) और बेटे छोटू (13) के साथ गाजेपुर स्थित ससुराल से बाइक पर लौट रहे थे।
बरालोकपुर पशु बाजार के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करते समय बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटू की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दंपती को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में कार सवार तीन लोग भी घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि कार चालक की तलाश जारी है।