किसानों को खाद नहीं, लाठियां मिल रही: चंद्रशेखर

बांदा में आयोजित “भाईचारा बनाओ, अस्तित्व बचाओ” प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश की सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आठ साल में सरकार सड़कों के गड्ढे नहीं भर सकी, किसानों को यूरिया और डीएपी के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है और आंदोलनरत कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

रविवार को शहर में आए आजाद ने सम्मेलन में भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। किसानों को खाद की बोरियों के बजाय लाठियां मिल रही हैं। उन्होंने राहुल गांधी के वोट चोरी के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि डेढ़ साल से वे इस मुद्दे को उठा रहे हैं। सांसद ने दावा किया कि अगर आजाद समाज पार्टी सत्ता में आती है तो हर घर तक सुविधाएं पहुंचेंगी, सभी को सम्मान और स्वाभिमान का जीवन मिलेगा, साथ ही रोटी, कपड़ा, मकान, सुरक्षा और रोजगार सुनिश्चित किए जाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर भी कटाक्ष किया।

इससे पहले, चंद्रशेखर आजाद ने सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने और आम लोगों के बीच रहने का निर्देश दिया और आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here