प्रयागराज से मिली खबर के अनुसार, माघ मेला के सेक्टर 5 स्थित एक शिविर में मंगलवार शाम आग लग गई, जिससे मेले में हड़कंप मच गया। आग की लपटें फैलते ही लोग वहां से सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।

सूचना मिलने पर मेला प्रशासन ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन दल को मौके पर बुलाया। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और मेले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।