नोएडा में कोविड से पहली मौत, साढ़े तीन साल की बच्ची ने तोड़ा दम

नोएडा में गुरुवार को कोविड संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि हुई है। मृत बच्ची साढ़े तीन वर्ष की थी, जिसका इलाज दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में चल रहा था। पोर्टल पर जानकारी अपडेट होते ही स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों से संपर्क की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एसीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि बच्ची मूल रूप से छिजारसी क्षेत्र की निवासी थी। उसे डिहाइड्रेशन की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हालत बिगड़ने पर निमोनिया की पुष्टि हुई। जांच में वह कोविड पॉजिटिव भी पाई गई थी। अस्पताल ने इस संबंध में पोर्टल पर सूचना दर्ज की है।

20 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि

जिले में गुरुवार को कोविड के 20 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 158 हो गई है, जिनमें 94 पुरुष और 64 महिलाएं शामिल हैं। फिलहाल दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि सात लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग बढ़ती मरीज संख्या को देखते हुए जांच व्यवस्था का विस्तार कर रहा है। अब प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोविड जांच शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए किट्स मुहैया करा दी गई हैं। वर्तमान में केवल जिला अस्पताल में ही कोविड जांच की जा रही है। बृहस्पतिवार को सात सैंपल लिए गए।

स्वास्थ्य सुविधाओं का किया गया आकलन

डॉ. सिंह के अनुसार, लखनऊ से जिले में मौजूद स्वास्थ्य संसाधनों की जानकारी मांगी गई थी। इस क्रम में सभी केंद्रों पर उपलब्ध ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवाइयां, नेबुलाइज़र और बेड से जुड़ी रिपोर्ट भेज दी गई है। फिलहाल भंगेल के सीएचसी में 75 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर अन्य स्थानों पर भेजा जा सकता है। ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थिति सामान्य पाई गई है।

कॉल सेंटर में शिक्षकों की मदद की मांग

स्वास्थ्य विभाग के सामने सभी संक्रमितों से नियमित संपर्क बनाना चुनौती बना हुआ है। इसे देखते हुए एसीएमओ की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर शिक्षकों की कॉल सेंटर में ड्यूटी लगाने की मांग की गई है, ताकि मरीजों की निगरानी और स्थिति का अपडेट समय पर लिया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here